चीनी राष्ट्रपति शीचिनफिंग ने 20 अक्तूबर को शानतुंग प्रांत के तुंग इंग शहर में पीली नदी व समुद्र के संगम के मुहाने का निरीक्षण किया।
उस दिन दोपहर के बाद उन्होंने पीली नदी के मुहाना बंदरगाह ,पीली नदी डेल्टा पारिस्थितिकी निगरानी केंद्र और पीली नदी डेल्टा राष्ट्रीय प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र जाकर पर्यावरण संरक्षण और गुणवत्ता विकास का निरीक्षण किया।
पीली नदी चीन की दूसरी सबसे लंबी नदी है ,जो चीनी लोगों की मातृ नदी के नाम से मशहूर है।
ध्यान रहे कि चीनी नेता बनने के बाद शीचिनफिंग ने कई बार पीली नदी के पास स्थित क्षेत्रों का दौरा किया । वे पीली नदी क्षेत्र के पर्यावरण संरक्षण और गुणवत्ता विकास को बड़ा महत्व देते आये हैं। उन्होंने एक संबंधित बैठक में बल दिया था कि नीली नदी के निचले भाग के डेल्टा क्षेत्र में पारिस्थितिकी के स्वास्थ्य को बढ़ाते हुए जैविक विविधता उन्नत करनी चाहिए।
(साभार---चाइना मीडियाग्रुप ,पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS