Advertisment

चीन और अमेरिका के रक्षा मंत्रियों के बीच फोन वार्ता

चीन और अमेरिका के रक्षा मंत्रियों के बीच फोन वार्ता

author-image
IANS
New Update
new from

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

चीनी स्टेट काउंसलर और रक्षा मंत्री वेई फंगहो ने 20 अप्रैल को अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ फोन वार्ता की।

चीनी रक्षा मंत्री वेई फंगहो ने कहा कि चीन और अमेरिका को दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की सहमति का संजीदगी से कार्यान्वयन करना चाहिए। चीन अमेरिका के साथ स्वस्थ और स्थिर विकास के बड़े देशों के संबंधों की स्थापना करना चाहता है और देश के हितों और सम्मान की रक्षा करेगा। अमेरिका को चीन के संकल्प और क्षमता को कम नहीं आंकना चाहिए। दोनों देशों को सैन्य आपसी विश्वास को प्रगाढ़ कर संवाद को मजबूत करना चाहिए, जोखिम और संकट का नियंत्रण करना चाहिए और यथार्थ सहयोग करना चाहिए, ताकि द्विपक्षीय सैन्य संबंध का सामान्य और स्थिर विकास को सुनिश्चित किया जा सके।

वेई ने जोर दिया कि थाईवान सवाल का अच्छी तरह निपटारा न करने से चीन-अमेरिका संबंध पर खराब असर पड़ेगा। चीनी सेना देश की प्रभुसत्ता की सुरक्षा और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करेगी।

लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका सदिच्छापूर्ण और खुलेपन के रुख से चीन के साथ सैन्य क्षेत्र की आवाजाही करेगा। अमेरिका एक चीन की नीति पर कायम रहता है। दोनों देशों को जिम्मेदार तरीके से प्रतिस्पर्धा और जोखिम को नियंत्रित करना चाहिए और दोनों सेनाओं के संबंधों के सामने मौजूद मुश्किल समस्याओं का अच्छी तरह निपटारा करना चाहिए।

फोन वार्ता में दोनों नेताओं ने समुद्री वायु सुरक्षा और यूक्रेन परिस्थिति जैसे मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment