पेइचिंग : 2021 ग्रामीण विकास उच्च स्तरीय मंच आयोजित

पेइचिंग : 2021 ग्रामीण विकास उच्च स्तरीय मंच आयोजित

पेइचिंग : 2021 ग्रामीण विकास उच्च स्तरीय मंच आयोजित

author-image
IANS
New Update
new from

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

2021 ग्रामीण विकास उच्च स्तरीय मंच 19 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित हुआ। चीनी

Advertisment

उप प्रधानमंत्री हू छुनहुआ ने मंच में भाग लिया और भाषण दिया।

उन्होंने कहा कि गरीबी में कमी और ग्रामीण विकास व्यापक विकासशील देशों के सामने मौजूद

महत्वपूर्ण मिशन है, जो कि वैश्विक सतत विकास का प्रमुख कार्य भी है। चीन हमेशा

अंतरराष्ट्रीय गरीबी में कमी और ग्रामीण विकास कार्य के लिए सक्रिय अधिवक्ता, शक्तिशाली

प्रमोटर और महत्वपूर्ण योगदानकर्ता रहा है। चीन वैश्विक विकास पहल में शामिल होने के लिए

विभिन्न देशों का स्वागत करता है, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर गरीबी में कमी

के शासन और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाना

चाहता है, और सतत विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र 2030 एजेंडा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर

प्रयास करने को तैयार है।

मंच में चीनी राष्ट्रीय ग्रामीण उत्थान ब्यूरो के उप प्रमुख होंग थ्येनयुन ने कहा कि राष्ट्रीय

ग्रामीण उत्थान ब्यूरो गरीबी उन्मूलन के अनुभव और प्रथाओं को सीखते हुए ग्रामीण उत्थान को

व्यापक रूप से बढ़ावा देने के लिए प्रभावी कदम उठाएगा, ताकि गरीबी उन्मूलन परिणामों के चीनी

अभ्यास मजबूत करते हुए वैश्विक गरीबी के शासन के लिए अधिक चीनी प्रस्तावों का योगदान

दिया जा सके।

बता दें कि मौजूदा मंच ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से आयोजित किया गया,

जिसकी थीम वैश्विक सतत विकास सहयोग : गरीबी में कमी और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना

है।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment