टोंगा ज्वालामुखी विस्फोट से पैदा हुए गंभीर आपदा पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 19 जनवरी को टोंगा के राजा को संवेदना भरा तार संदेश भेजा।
अपने तार में शी चिनफिंग ने कहा कि टोंगा ज्वालामुखी विस्फोट से भारी नुकसान पुहंचा है। वे चीन सरकार, चीनी जनता और अपनी ओर से टोंगा सरकार और जनता के प्रति सद्भावना जताते हैं। चीन और टोंगा एक दूसरे का समर्थन करने वाले तमाम सामरिक साझेदार हैं। आपदा को पराजित करने और जन्मभूमि का पुन:निर्माण के लिए चीन टोंगा को हरसंभव समर्थन देने को तैयार है।
उस दिन चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने भी टोंगा के प्रधानमंत्री को संवेदना भरा तार संदेश भेजा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS