logo-image

शी चिनफिंग ने नेपाली राष्ट्रीय दिवस पर राष्ट्रपति भंडारी को बधाई दी

शी चिनफिंग ने नेपाली राष्ट्रीय दिवस पर राष्ट्रपति भंडारी को बधाई दी

Updated on: 20 Sep 2021, 08:00 PM

बीजिंग:

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सोमवार को नेपाल के राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में नेपाली राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी को बधाई संदेश भेजा।

शी चिनफिंग ने अपने संदेश में कहा कि चीन और नेपाल विकास और समृद्धि के उन्मुख पीढ़ी दर पीढ़ी मैत्रीपूर्ण रणनीतिक सहयोग साझेदार हैं। एक-दूसरे के केंद्रीय हितों से संबंधित सवालों पर हम एक-दूसरे का पूरा समर्थन करते हैं।

शी ने कहा कि पिछले एक साल में चीन और नेपाल दोनों देशों की जनता ने कोरोना महामारी का हाथ में हाथ मिलाकर मुकाबला किया, बेल्ट एंड रोड पहल को आगे बढ़ाया और परंपरागत मित्रता में नयी शक्ति डाली है। मैं द्विपक्षीय संबंधों को बड़ा महत्व देता हूं और आपके साथ समान कोशिश कर चीन-नेपाल संबंधों को निरंतर नयी ऊंचाई पर पहुंचाता रहूंगा ताकि दोनों देशों की जनता को लाभ मिले।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.