logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

चीन में कोरोना के 49 नये मामले सामने आये

चीन में कोरोना के 49 नये मामले सामने आये

Updated on: 20 Sep 2021, 07:35 PM

बीजिंग:

चीनी स्वास्थ्य और चिकित्सा आयोग ने सोमवार की सुबह बताया कि पिछले 24 घंटे में चीन की मुख्य भूमि में कुल 49 कोरोना मामले पाये गये, जिनमें 28 स्थानीय मामले शामिल हैं। ये 28 स्थानीय मामले सब फुच्येन प्रांत में हैं ।

अब चीन की मुख्य भूमि में कुल 541 सक्रिय मामले बने हुए हैं और 15,730 लोग चिकित्सा निगरानी में हैं।

उधर इस महामारी में चीन के हांगकांग, मकाओ और थाईवान से कुल 28,364 कोरोना मामलों की रिपोर्ट मिली, जिनमें हांगकांग के 12,160 मामले हैं।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.