19 अप्रैल को तेरहवीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति की 34वीं बैठक पेइचिंग में आयोजित हुई। जिसमें खेल कानून संशोधन के मसौदे की चर्चा की गयी। प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय फिटनेस, खेल व्यवसाय और खेल उद्योग समेत शक्तिशाली खेल देश के निर्माण से जुड़े कई क्षेत्रों में सक्रिय रूप से सलाह दी।
मसौदे में सामाजिक खेल इस अवधारणा को राष्ट्रीय फिटनेस में बदल दिया गया है, जिससे स्वास्थ्य व खुशहाल जीवन के प्रति जनता की लालसा जाहिर हुई है। साथ ही वह स्वस्थ चीन रणनीति के कार्यान्वयन के लिये एक मजबूत कानूनी गारंटी भी तैयार करता है, जो इस संशोधन का मुख्य आकर्षण है।
पर वर्तमान में चीन में एक ओर जहां राष्ट्रीय फिटनेस के लिए खेल स्थलों और सुविधाओं की गंभीर कमी है, वहीं दूसरी ओर कुछ बर्बादी और खेल उपकरणों का निष्क्रियता भी कारण हैं, जैसे कि विभिन्न स्कूलों की खेल सुविधाएं अप्रयुक्त हैं और जनता के लिए खुली नहीं हैं। इसकी चर्चा में स्थाई समिति के सदस्य ओयांग छांगछुंग ने कहा कि देश की विभिन्न खेल प्रतियोगिता के स्थलों और सुविधाओं को यथासंभव कोशिश से योग्य स्कूलों में तैनात करना चाहिये। साथ ही देश विभिन्न संस्थाओं, स्कूलों और उद्यमों को आम जनता के लिये खेल सुविधाओं का निर्माण करने को प्रोत्साहन देता है। सरकारी धन से निर्मित खेल स्थल और सुविधाएं जनता के लिए मुफ्त या कम कीमत पर खुली होनी चाहिए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS