logo-image

तिब्बत में फूशिंग बुलेट ट्रेन पहली बार वसंत त्योहार यात्रा में मदद करेगी

तिब्बत में फूशिंग बुलेट ट्रेन पहली बार वसंत त्योहार यात्रा में मदद करेगी

Updated on: 18 Jan 2022, 07:40 PM

बीजिंग:

17 जनवरी की सुबह 8 बजे, चीन के तिब्बत की राजधानी ल्हासा में रेलवे स्टेशन पर बहुत भीड़भाड़ है। पठार पर पहली बार फूशिंग बुलेट ट्रेन वसंत त्योहार की यात्रा में मदद करेगी। अब तिब्बती लोग फूशिंग बुलेट ट्रेन से आवागमन कर सकते हैं। तिब्बत के लिनची शहर में रहने वाले त्वनजू ने कहा कि पहले ल्हासा से लिनची जाने में आधा दिन लग जाता था, लेकिन अब फूशिंग बुलेट ट्रेन से मात्र 3.5 घंटे लगते हैं।

2021 के जून माह में ल्हासा से लिनची जाने वाले रेल का प्ररिचालन शुरू हुआ, जिससे फूशिंग बुलेट ट्रेन देश के 31 प्रांतों में उपलब्ध हो गयी। तिब्बती लोग भी फूशिंग बुलेट ट्रेन की सुविधा का लाभ उठाकर सुखमय जीवन का आनंद उठाने लगे हैं। इस रेल मार्ग के खुलने के बाद तिब्बत के लिनची, लोका और शिकाचे आदि शहरों के लोग और आसानी से आवागमन कर सकते हैं। आंकड़े बताते हैं कि 2021 के अंत तक ल्हासा-लिनची रेल मार्ग के जरिए कुल 6.21 लाख यात्रियों ने यात्रा की। इस रेल मार्ग से कुल 7900 टन कार्गो भेजा गया।

ल्हासा रेलवे स्टेशन के प्रभारी वांग फू ने कहा कि इस साल ल्हासा-लिनची रेल मार्ग के खुलने के बाद पहली वसंत त्योहार की यात्रा होगी। अनुमान है कि इस दौरान ल्साहा रेलवे स्टेशन कुल 2 लाख यात्रियों की सेवा करेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.