अमेरिकी मीडिया न्यूयार्क टाइम्स की वेबसाइट पर हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार शीतकालीन ओलंपिक के आवश्यक स्की जंप बनाने के लिए, चीन ने ढलानों को स्टील के खोल और कृत्रिम बर्फ की एक परत से ढक दिया।
शीतकालीन ओलंपिक के मैच क्षेत्रों को पेइचिंग से जोड़ने वाली एक हाई-स्पीड रेल लाइन बनाने के लिए, इंजीनियरों ने पहाड़ों में सुरंग भी खोदी। साथ ही कोविड-19 महामारी के नियंत्रण के लिये स्टाफ हर दिन शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने वाले लोगों पर न्यूक्लिक एसिड परीक्षण करता है।
रिपोर्ट के अनुसार लंबे समय में पेइचिंग शहर ने लगातार रेल-मार्ग, राज मार्ग तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं के निर्माण में बड़ी पूंजी लगायी, और लोगों को दस लाख से अधिक रोजगार के मौके भी दिये हैं। साथ ही यातायात की लागत को भी कम किया गया है। इसके अलावा चीन को आशा है कि वर्ष 2022 शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन से चीनी लोगों में बर्फीले खेलों के प्रति शौक पैदा हो सकेगा।
क्योंकि बर्फीले खेल खेलने में शायद उपभोग बढ़ जाएगा, खास तौर पर चीन के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में। चीन को यह पता है कि शीतकालीन ओलंपिक पेइचिंग वैश्विक बर्फ खेलों का गंतव्य स्थल बना सकता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS