16 जनवरी की सुबह कनाडा से आयातित सटीक उपकरण ले जाने वाले दो कंटेनर ट्रक शीनिंग कस्टम्स की देखरेख में सफलतापूर्वक शीनिंग व्यापक अनुबद्ध क्षेत्र में प्रवेश कर गये। इससे जाहिर हुआ है कि छिंगहाई-तिब्बत पठार पर पहला व्यापक अनुबद्ध क्षेत्र औपचारिक तौर पर संचालित होने लगा है। पहली खेप में पांच उद्यमों ने इस क्षेत्र में प्रवेश किया है।
जानकारी के अनुसार शीनिंग व्यापक अनुबद्ध क्षेत्र छिंगहाई प्रांत के शीनिंग शहर के पेइछ्वान उद्योग पार्क में स्थित है। जिसका कुल क्षेत्रफल 92.4 हेक्टेयर है, और कार्यक्रम की कुल निवेश 1 अरब 8 करोड़ युआन तक पहुंचा है। वर्ष 2019 के 20 दिसंबर को चीनी राज्य परिषद ने इस क्षेत्र की स्थापना करने की अनुमति दी। यह छिंगहाई-तिब्बत पठार पर अनुमति पाने वाला पहला विशेष सीमा शुल्क पर्यवेक्षण क्षेत्र है। और वर्ष 2021 के 20 दिसंबर को उसे सरकार से आधिकारिक रूप से स्वीकृति मिली।
गौरतलब है कि छिंगहाई प्रांत सछ्वान प्रांत, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश, शिनच्यांग उईगुर स्वायत्त प्रदेश, कानसू प्रांत से जुड़ा हुआ है। जो चीन-पाक आर्थिक कॉरिडोर और रेशम मार्ग का एक महत्वपूर्ण स्थल है। वह पश्चिम की तरफ चीन के खुलेपन के लिये एक महत्वपूर्ण द्वार है। साथ ही वह तिब्बत के आर्थिक निर्माण में समर्थन देने और शिनच्यांग में राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS