Advertisment

स्वयंसेवक भी शीतकालीन ओलंपिक के वीर हैं: विदेशी मीडिया

स्वयंसेवक भी शीतकालीन ओलंपिक के वीर हैं: विदेशी मीडिया

author-image
IANS
New Update
New from

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक गांव में लगभग 20 हजार स्वयंसेवक मौजूद हैं। वे भी शीतकालीन ओलंपिक के वीर हैं। उन्होंने अपने योगदान व जिम्मेदारी से विभिन्न पक्षों का सम्मान जीता है। साथ ही उन्होंने विभिन्न देशों के खिलाड़ियों के साथ मित्रता भी कायम की है।

एसोसिएटेड प्रेस ने 14 फरवरी को कहा कि स्वयंसेवकों के बड़े योगदान से शीतकालीन ओलंपिक सुचारू रूप से चल सकता है। साथ ही स्वयंसेवकों को अपने परिजनों का बड़ा समर्थन भी मिला। क्योंकि उनके लिये शीतकालीन ओलंपिक के लिये सेवा देना एक बहुत मूल्यवान मौका और अविस्मरणीय समय भी है।

एएफपी ने कहा कि स्वयंसेवक शीतकालीन ओलंपिक के सुचारू रूप से संचालन के लिये बहुत महत्वपूर्ण हैं। शीतकालीन ओलंपिक की सेवा देना उनके लिये एक बहुत सौभाग्य व गौरव की बात है।

सीएनएन ने कहा कि कुल मिलाकर 10 लाख लोगों ने पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के स्वयंसेवक बनने के लिए आवेदन किया है। टोक्यो ओलंपिक आयोजन कमेटी की अपेक्षा पेइचिंग ओलंपिक आयोजन कमेटी ने स्वयंसेवकों को महामारी निवारण उपकरण से लैस किया है और सभी स्वयंसेवकों को समय पर टीका लगाया गया है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment