चीनी विकलांग संघ की अध्यक्ष चांग हाईती ने 13 जून को यूएन विकलांग अधिकार समझौते के हस्ताक्षर देशों की 16वीं महासभा की आम बहस में बताया कि चीन विकलांग अधिकार समझौते का सक्रिय प्रवर्तक, दृढ़ समर्थक और सच्चा निर्वहन करने वाला है। चीन विकलांग कार्य के गुणवत्ता विकास को बढ़ाता है।
चांग हाईती ने बताया कि चीन में विकलांग लोगों की संख्या 8 करोड़ 50 लाख है। चीन ने विकलांग लोगों के अधिकार की सुरक्षा के लिए 90 से अधिक कानून जारी किए हैं। चीन विकलांग लोगों को राजनीतिक व सामाजिक जीवन में भाग लेने की प्रेरणा देता है। अब 6600 से अधिक विकलांग लोग, उनके परिजन और विकलांग कार्य में लगे कार्यकर्ता विभिन्न स्तरीय जन प्रतिनिधि और जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के सदस्य हैं।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में चीन ने कठिन जीवन बिताने वाले विकलांग लोगों के लिए जीवन भत्ता और देखभाल भत्ता तंत्र स्थापित किया। अब 2 करोड़ 60 लाख विकलांग लोगों को हर महीने भत्ता मिलता है। वर्ष 2020 में 71 लाख ग्रामीण विकलांग लोगों को अति गरीबी से छुटकारा मिला।
उन्होंने कहा कि चीन सक्रियता से अंतर्राष्ट्रीय विकलांग कार्य के विकास को बढ़ाता है और विकासशील देशों के विकलांग कार्य के विकास के समर्थन के लिए ठोस कदम उठाता है।
विकलांग अधिकार समझौता दिसंबर 2006 में संयुक्त राष्ट्र में पारित हुआ और तीन मई 2008 में प्रभावी हुआ।
(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS