चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग परिवार को बड़ा महत्व देते हैं। उन्होंने मीडिया के साथ एक बातचीत में बताया था कि मेरा एक बहुत सुखी परिवार है। मेरी पत्नी और मुझे अपना-अपना काम करना होता है, पर हम दोनों साथ-साथ परिवार का निर्माण करते हैं।
शी चिनफिंग और उनकी पत्नी फंग लीयुआन ने हाथ में हाथ मिलाकर तीस से अधिक साल बिताए हैं। शी के कार्यालय की मेज पर फंग की फोटो रहती है। जब शी लंबे समय बाद फिर ल्यांग च्या ह गांव गये, जहां उन्होंने युवावस्था में कई साल बिताये थे, फंग भी उनके साथ गयीं।
शी और फंग को वर्ष 1986 में एक दूसरे-दूसरे से प्रेम हुआ और अगले साल सितंबर में श्यामन शहर में उन का विवाह हुआ। शी के तत्कालीन सहयोगी वांग चिनश्वेइ ने याद करते हुए कहा कि शी के विवाह की कोई रस्म नहीं हुई। शी का घर श्यामन में नहीं था । वे सीपीसी म्युनिसिपल समिति के हॉस्टल में रहते थे। विवाह के दिन उन्होंने हमें निमंत्रण देकर बाहर एक साथ दोपहर का खाना खाया । खाने के बाद हम उनके कमरे में गए और फंग ने पांच युआन खर्च कर कुछ मिठाइयां खरीदीं।
विवाह के बाद दोनों अपने-अपने कार्य के लिए अकसर इकट्ठे नहीं हो सके ,लेकिन वे एक-दूसरे को समझते हैं और समर्थन देते हैं । वर्ष 2004 में शी ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा था वे रोज अपनी पत्नी को फोन करते थे। जब फंग शी को देखने के लिए गयीं ,वे अकसर खुद शी के लिए खाना बनाती थीं। तत्कालीन पड़ोसी शिंग छांग पाओ ने याद करते हुए कहा कि शी और फंग दोनों बहुत विनम्र और लो प्रोफाइल वाले हैं।
2014 में भारत की यात्रा के दौरान फंग ली युआन एक झूले पर बैठी। थोड़ा झूलने के बाद उन्होंने अपने पास खाली जगह पर थपथपी दी ,शी फौरन ही उनके पास बैठे। दोनों ने झूले का लुत्फ उठाया।
शी और फंग की एक बेटी है ,जिसका नाम शी मिंग त्से है। मिंग त्से का मतलब है कि साफ और दूसरे के लिए उपयोगी होता है। यह अपनी बेटी के प्रति उनकी प्रतीक्षा है।
शी ने कहा था कि वर्तमान समाज तेजी से परिवर्तित हो रहा है। लोग काम के लिए भाग दौड़ करते हैं, लेकिन हमें मानव की सच्ची भावना नहीं भूलनी चाहिए।
(साभार----चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS