चीन के दो सत्र की समाप्ति के बाद चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने संवाददाता सम्मेलन में भाग लिया और देसी-विदेशी पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।
ली छ्यांग ने कहा कि इस साल चीन में आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य करीब 5 प्रतिशत तक निर्धारित किया गया। यह विभिन्न तत्वों के व्यापक विचार के बाद निर्धारित किया गया है। अब चीन में कुल आर्थिक मात्रा 1,200 खरब युआन से अधिक है, जो बहुत बड़ी है। नई चुनौतियों के सामने यह लक्ष्य साकार करने के लिए आसान नहीं है। हमें मेहनत से प्रयास करना पड़ेगा।
ली छ्यांग ने कहा कि आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य साकार करने के लिए मैक्रो नीति लागू की जाएगी, घरेलू मांग का विस्तार किया जाएगा, सुधार और नवाचार बढ़ाया जाएगा और जोखिमों को रोका जाएगा।
ली छ्यांग ने कहा कि सुधार और खुलेद्वार समकालीन चीन का भाग्य निर्धारित करने का महत्वपूर्ण कदम है। चीनी शैली का आधुनिकीकरण बढ़ाने और दूसरा शताब्दी लक्ष्य साकार करने की प्रक्रिया में हमें समाजवादी बाजार अर्थव्यवस्था में सुधार की दिशा पर कायम रहने के साथ उच्च स्तरीय खुलेपन पर डटा रहना चाहिए, ताकि सुधार और खुलेद्वार बढ़ाने के दौरान विकास की जीवन शक्ति बढ़ायी जा सके।
ली छ्यांग ने यह भी कहा कि चीन की निजी अर्थव्यवस्था का विकास माहौल बेहतर से बेहतर होता जाएगा, और विकास का स्थान बड़े से बड़ा होता जाएगा। चीन की निजी अर्थव्यवस्था का भविष्य जरूर उज्जवल होगा।
उन्होंने कहा कि चीन में निजी अर्थव्यवस्था के विकास के मुद्दे पर सिद्धांत और नीतियां हमेशा बहुत स्पष्ट रही हैं। चीन की बाजार में भारी मांग है, और कई नए क्षेत्र तलाशने हैं। आशा है कि निजी उद्यमी उद्यमिता का और शानदार इतिहास लिखेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS