इस साल की पहली तिमाही में चीनी मानव संसाधन और सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय ने 11 विभागों के साथ 58,000 भर्ती गतिविधियों का आयोजन किया, जिसमें रोजगार के 3 करोड़ 80 लाख अवसर दिए गए।
ऑफलाइन भर्ती गतिविधियों के अलावा, चीन के 1,000 से अधिक सार्वजनिक भर्ती वेबसाइटों, 300 से अधिक ऐप और 2,500 से अधिक वीचैट आधिकारिक खातों में भी रोजगार की सेवा मिलती है।
भर्ती गतिविधियों में नए व्यवसाय की नई नौकरियां युवाओं को आकर्षित करती हैं। आर्थिक बहाली के चलते पिछले महीने ऑफलाइन उपभोक्ता रोजगार लोकप्रिय होने लगे। आंकड़ों के अनुसार इस साल ऑनलाइन लाइव मार्केटिंग के विकास के साथ मनोरंजन उद्योग से जुड़ी नौकरियों की संख्या में 15.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जिसकी वृद्धि दर सभी व्यवसायों में दूसरे स्थान पर रही।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS