logo-image

वांग यी और रूसी विदेश मंत्री की फोन वार्ता

वांग यी और रूसी विदेश मंत्री की फोन वार्ता

Updated on: 11 Jan 2022, 09:35 PM

बीजिंग:

चीनी स्टेट कांसुलर, विदेश मंत्री वांग यी ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ फोन वार्ता की।

इस मौके पर वांग यी ने कहा कि साल 2021 चीन-रूस संबंधों में कई उज्‍जवल स्थानों के साथ जोरदार प्रगति का वर्ष रहा है। नए साल में, चीन रूस के साथ बैक-टू-बैक रणनीतिक सहयोग को लगातार गहरा करेगा, दोनों पक्षों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा करेगा और विश्व शांति और स्थिरता बनाए रखेगा।

वांग यी ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की चीन यात्रा और पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में उनकी उपस्थिति न केवल पिछले दो वर्षों में दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच पहली आमने-सामने की मुलाकात होगी, बल्कि इस साल की शुरूआत में अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में एक प्रमुख मामला भी होगा। चीन दोनों राष्ट्रपतियों की शीतकालीन ओलंपिक में उपस्थिति और नए साल की मुलाकात की पूर्ण सफलता सुनिश्चित करने और सार्थक परिणाम प्राप्त करने के लिए रूस के साथ सहयोग करने को तैयार है।

वहीं सर्गेई लावरोव चीनी विदेश मंत्री से पूरी तरह सहमत दिखे, उन्होंने कहा कि वे चीन के साथ घनिष्ठ संपर्क करेंगे और साथ में तैयारी करेंगे। उन्हें विश्वास है कि राष्ट्रपति पुतिन की चीन यात्रा और पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक पूरी तरह सफल होगा।

इसके अलावा दोनों पक्षों ने मुख्य रूप से कजाकस्तान की स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.