चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 11 अप्रैल को जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च में चीन की सीपीआई 1.5 प्रतिशत बढ़ी, जो फरवरी से 0.6 प्रतिशत अधिक रही। जनवरी से मार्च तक चीन की सीपीआई में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में औसतन 1.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के शहर विभाग की वरिष्ठ सांख्यिकीविद् तंग लीचवान ने कहा कि मार्च में, वृद्धि चीन में कई जगहों पर महामारी फैलने और अंतरराष्ट्रीय कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी जैसे कारकों के कारण सीपीआई में विस्तारित हुई है।
अनुमान के अनुसार, मार्च में खाद्य पदार्थों और ऊर्जा की कीमतों को छोड़कर कोर सीपीआई की दर 1.1 प्रतिशत से ऊपर स्थिर बनी रही।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS