10 अप्रैल को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाईनान प्रांत का निरीक्षण शुरू किया। पहले दिन उन्होंने हाईनान के सानया शहर में स्थित दो महत्वपूर्ण वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थानों का निरीक्षण किया।
उस दिन दोपहर के बाद वे सबसे पहले याचोवान बीज प्रयोगशाला पहुंचे ।यह प्रयोगशाला पिछले साल मई में स्थापित हुई ,जो बीज विज्ञान व गुणवत्ता विकास में जुटी हुई है। इस बीज प्रयोगशाला के निदेशक यांग वेइत्छाइ ने मीडिया को बताया कि प्रयोगशाला की स्थापना के बाद एक महत्वपूर्ण कार्य उच्च उत्पादन वाले श्रेष्ठ सोयाबीन की नयी किस्म तैयार करना है।
ध्यान रहे कि हाईनान चीन के ब्रीडिंग का सबसे अहम केंद्र है। हर साल की सर्दियों व वसंत में हजारों वैज्ञानिक व तकनीशियन देश के अन्य क्षेत्रों से यहां आकर बीज ब्रीडिंग करते हैं। आंकड़ों के अनुसार देश के 70 प्रतिशत से अधिक नये बीज यहां तैयार किये जाते हैं।
निरीक्षण के दौरान शी चिनफिंग ने फिर बल दिया कि बीज हमारी अनाज सुरक्षा की कुंजी है। बीज के स्रोत को हमारे हाथ में होना चाहिए।
उस दिन शी चिनफिंग ने चीनी समुद्री विश्वविद्यालय के सानया समुद्री अनुसंधान संस्थान का दौरा कर समुद्री विज्ञान व तकनीक के विकास की स्थिति का पता लगाया।
परिचय के अनुसार सानया समुद्री अनुसंधान संस्थान वर्तमान में दो मुख्य कार्य कर रहा है। पहला ,दक्षिण चीन सागर की स्टीरियोमेटिक व्यवस्था की स्थापना और दूसरा ,दक्षिण चीन सागर के बिग डेटा केंद्र की स्थापना।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS