पांच साल पहले, 12 फरवरी 2018 को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन के सछ्वान प्रांत का निरीक्षण दौरा किया। उन्होंने छंगतू शहर के चानछी गांव जाकर विशेष कृषि उत्पादों और हस्तशिल्प का प्रदर्शन देखा। चानछी गांव चीन में ग्रामीण पुनरुत्थान की मिसाल है, जहां इंटरनेट प्लस कृषि का मॉडल स्थापित हुआ।
निरीक्षण दौरे के दौरान शी चिनफिंग ने कहा कि आधुनिक कृषि के विकास को ग्रामीण पुनरुत्थान में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। जीवन समृद्ध बनाने को ग्रामीण पुनरुत्थान का मुख्य मिशन बनाना चाहिए। ग्रामीण पुनरुत्थान रणनीति का ठोस कार्यान्वयन किया जाना चाहिए। इसके निर्देश में चानछी गांव में बड़ा परिवर्तन हुआ। अब गांव में आधुनिक कृषि, अवकाश यात्रा और ग्रामीण समुदाय से गठित विकास का मॉडल स्थापित हुआ। ग्रामीण पर्यटन का विकास करने के साथ विशेष कृषि उत्पादन भी पर्यटकों में लोकप्रिय होने लगे।
आधुनिक कृषि उद्यान के निर्माण पर निर्भर रहते हुए स्छ्वान प्रांत ने अनाज और तेल, चाय और बांस आदि दस श्रेष्ठ विशेष व्यवसायों का विकास किया। इसके साथ आधुनिक कृषि बीज उद्योग, आधुनिक कृषि उपकरण और आधुनिक कृषि कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स समेत तीन सहायक उद्योगों का विकास भी किया गया।
व्यवसाय का तेज विकास करने के साथ किसानों की आय में भी बढ़ोतरी हुई। वर्ष 2022 में स्छ्वान प्रांत ने पाँच राष्ट्रीय कृषि आधुनिकीकरण प्रदर्शन क्षेत्रों का निर्माण किया, दो राष्ट्रीय आधुनिक कृषि औद्योगिक उद्यानों का निर्माण किया और आधुनिक कृषि उद्योग व्यवस्था की स्थापना को गति दी। अब स्छ्वान प्रांत में राष्ट्रीय आधुनिक कृषि औद्योगिक उद्यानों की संख्या 13 है, जो देश में पहले स्थान पर रही। पिछले साल ग्रामीण निवासियों की प्रति व्यक्ति प्रयोज्य आय 18,672 युआन रही, जो वर्ष 2021 की तुलना में 4.4 प्रतिशत अधिक है।
ग्रामीण पुनरुत्थान की रणनीति का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण पुनरुत्थान संवर्धन कानून 29 अप्रैल, 2021 को पारित हुआ और उसी साल 1 जून को प्रभावी हुआ। इससे नए युग में ग्रामीण आधुनिकीकरण बढ़ाने के लिए गारंटी दी गई। पिछले साल चीन में गरीबी से निकलने वाले लोगों में 3 करोड़ 27 लाख 79 हजार को रोजगार मिला। गरीबी से बाहर निकलने वालों की प्रति व्यक्ति शुद्ध आय 14,342 युआन तक जा पहुंची, जो वर्ष 2021 की तुलना में 14.3 प्रतिशत अधिक है।
इस साल चीन लगातार वस्तुगत स्थिति के अनुसार विशेष व्यवसाय और विशेष कृषि उत्पादों का विकास करेगा। उपभोग के प्रोत्साहन के जरिए कृषि उत्पादों की बिक्री का विस्तार किया जाएगा, ताकि किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS