Advertisment

शी चिनफिंग ने जी-20 शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा और निरंतर विकास पर चीन के विचारों पर प्रकाश डाला

शी चिनफिंग ने जी-20 शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा और निरंतर विकास पर चीन के विचारों पर प्रकाश डाला

author-image
IANS
New Update
New from

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 31 अक्तूबर की रात को देश की राजधानी पेइचिंग में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेते हुए मुख्य तौर पर जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा और निरंतर विकास के मुद्दे पर चीन के विचारों पर प्रकाश डाला।

राष्ट्रपति शी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा का मुद्दा वर्तमान में मुख्य वैश्विक चुनौती है। कुंजीभूत बात है कि इन मुद्दों का हल निकालने के लिए ठोस कदम उठाना होगा। उन्होंने बल दिया कि पिछले 15 सालों में चीन ने कार्बन डाइआक्साइड उत्सर्जन की कमी लाने में निर्धारित लक्ष्यों से कहीं अधिक लक्ष्यों को हासिल किया है। चीन ने बड़े पैमाने पर वर्ष 2020 जलवायु परिवर्तन काररवाइयों के लक्ष्यों को पूरा किया है। चीन भविष्य में महत्वपूर्ण क्षेत्रों और व्यवसायों में कार्बन डाइआक्साइड शिखर के लिए काररवाइयों की योजनाएं जारी करेगा और ऊर्जा तथा व्यवसायों के ढांचागत सुधार को बढ़ावा देगा ।

शी ने बैठक में तीन सूत्रीय सुझाव पेश किये, जिनमें विकास की प्राथमिकता पर कायम रहकर जन केंद्रित अवधारणा लागू करना, व्यवहारिक सहयोग बढ़ाना और पारस्परिक लाभ व साझी जीत पर कायम रहकर साझेदारी स्थापित करना शामिल हैं।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

-- आईएएनएस

आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment