अफगानिस्तान में चीन सरकार की सहायता से निर्मित काबुल विश्वविद्यालय के व्यापक शिक्षण भवन और सभागार का उद्घाटन समारोह 31 जुलाई को आयोजित किया गया। अफगानिस्तान में स्थित चीनी राजदूत वांग यू, अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय के कार्यवाहक मंत्री अब्दुल-बकी हक्कानी और काबुल विश्वविद्यालय के महानिदेशक उसामा अजीज ने इस समारोह में भाग लिया।
वांग यू ने कहा कि चीन सरकार ने पूंजी लगाकर काबुल विश्वविद्यालय के लिये एक आधुनिक शिक्षा भवन का निर्माण किया। पाँच वर्षों के निर्माण के बाद अब इसका प्रयोग में लाया जा सकता है, जो शिक्षा क्षेत्र में चीन-अफगानिस्तान के बीच मैत्रीपूर्ण सहयोग का एक द्योतक बन गया है। लंबे समय में चीन अफगानिस्तान के साथ शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक व गहन सहयोग करने पर कायम रहता है। वर्तमान में हजारों अफगान विद्यार्थी चीन में पढ़ाई कर रहे हैं। साथ ही, लगभग 200 विद्यार्थी काबुल विश्वविद्यालय के कंफ्यूशियस कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। आशा है कि वे स्नातक होने के बाद चीन-अफगानिस्तान मैत्रीपूर्ण सहयोग के लिये योगदान दे सकेंगे। भविष्य में चीन पहले की तरह अफगानिस्तान को समर्थन व सहायता देगा, और शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में लगातार सहयोग को विस्तृत करेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS