logo-image

कोरोना के लैब से लीक होने के समर्थन में कोई आंकड़ा नहीं जारी हुआ : डब्ल्यूएचओ

कोरोना के लैब से लीक होने के समर्थन में कोई आंकड़ा नहीं जारी हुआ : डब्ल्यूएचओ

Updated on: 27 Aug 2021, 07:50 PM

बीजिंग:

विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ दल के 10 से अधिक सदस्यों ने 26 अगस्त को प्रकाशित ब्रिटिश मैगजीन नेचर में जारी आलेख में कहा कि चीन-डब्ल्यूएचओ कोरोना स्रोत उत्पन्नता अध्ययन रिपोर्ट जारी होने के बाद हमने खुले तौर पर कोरोना वायरस के प्रयोगशाला से लीक होने के समर्थन का आंकड़ा सार्वजनिक करने और डब्ल्यूएचओ को सौंपने की अपील की। लेकिन अब तक कोई आंकड़ा नहीं मिला है।

इस आलेख में कहा गया कि संयुक्त अध्ययन रिपोर्ट जारी करने से पहले कुछ देशों की सरकारों ने डब्ल्यूएचओ पर दबाव डालने की कोशिश की और दावा किया कि चीन ने पर्याप्त रूप से आंकड़े साझा नहीं किये।

आलेख में बल दिया गया कि चीन ने कई नयी सूचनाएं साझा की थीं। चीनी टीम ने सारी तैयारी पूरी की थी।

इस आलेख में भावी प्राथमिक कार्यों का उल्लेख किया गया, जिसमें विश्व के सभी क्षेत्रों में अधिक प्रारंभिक काल के कोरोना मामले ढूंढना शामिल है ।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.