logo-image

अफगान अंतरिम सरकार को राजनयिक मान्यता देने पर चीन का रुख

अफगान अंतरिम सरकार को राजनयिक मान्यता देने पर चीन का रुख

Updated on: 01 Apr 2022, 10:40 PM

बीजिंग:

हाल में चीन के आनहुई प्रांत के थ्वनशी में अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों के विदेश मंत्रियों के तीसरे सम्मेलन और पड़ोसी देशों और अफगान अंतरिम सरकार के विदेश मंत्रियों का सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन के बाद आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने सम्मेलन में प्राप्त सहमतियों और प्रगति का परिचय दिया।

क्या चीन अफगान अंतरिम सरकार को राजनयिक मान्यता देगा? इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि राजनयिक मान्यता अफगान अंतरिम सरकार का केंद्रीय ख्याल है, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय समुदाय भी इसे बड़ा महत्व देता है। अफगानिस्तान के परम्परागत मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश होने के नाते चीन का मानना है अफगानिस्तान को पराजित देश नहीं बनना चाहिए, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से बाहर नहीं किया जाना चाहिए। कई वर्षों से अफगानिस्तान युद्धग्रस्त रहा था और विश्व विकास की गति के पीछे रहा है। ऐसी स्थिति आगे नहीं हो सकती है। अफगान लोगों को सुखमय और शांत जीवन बिताने का अधिकार है।

वांग यी ने कहा कि अफगान अंतरिम सरकार की स्थापना के बाद देश के प्रशासन में बड़ा प्रयास किया और उसने कुछ उपलब्धियां भी हासिल की हैं। आशा है कि अफगान अंतरिम सरकार यथाशीघ्र ही परिवर्तन को पूरा कर सकेगी और जातीय सुलह, समावेशी निर्माण, महिलाओं और बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित करने जैसे क्षेत्रों में और बड़ी प्रगति पा सकेगी। खासतौर पर आतंकवाद पर प्रहार करने में अफगान सरकार को और ²ढ़ रुख अपनाना चाहिए।

वांग यी ने कहा कि उपरोक्त समस्याओं का समाधान करने के लिए अथक प्रयास करने की जरूरत है। विश्वास है कि इनकी प्रबल प्रतिक्रिया पाने के बाद लोग अफगान अंतरिम सरकार को राजनयिक मान्यता जरूर देंगे। हमें उम्मीद है कि अफगान अंतरिम सरकार इस सही दिशा में निरंतर आगे प्रयास कर सकेगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.