Advertisment

अनुभवी वन रक्षक लोसांग च्यांगपे

अनुभवी वन रक्षक लोसांग च्यांगपे

author-image
IANS
New Update
new from

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

चूला टाउनशिप चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के न्यिंगची क्षेत्र की गोंगबूचांडा काउंटी में स्थित है। यह क्षेत्र पहाड़ों से घिरा हुआ है और यहां घने जंगल हैं। स्वच्छ पानी वाली चूला नदी पहाड़ों के बीच बहती है।

बहुत सारे लोग पर्यावरण संरक्षण के लिए सालों तक जंगल की रक्षा में ²ढ़ रहते हैं। युवक लोसांग च्यांगपे उनमें से एक हैं।

पिछले कुछ वर्षों में लोसांग च्यांगपे यहां के हर कोने में गए। यहां की भौगोलिक स्थिति और जंगल संसाधन की उन्हें पूरी जानकारी है। स्वच्छ जल और हरे-भरे पहाड़ अमूल्य संपत्ति हैं वैज्ञानिक शोध गहन रूप से उनके दिल में बसा हुआ है।

वर्ष 2006 से अब तक लोसांग च्यांगे स्थित वन क्षेत्र में एक भी आग लगने की घटना नहीं हुई और वनों की अवैध कटाई व जंगली जानवरों के अवैध पकड़ने के मामले भी सामने नहीं आए।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment