नए 500 के नोट पर होगी लाल किले की तस्वीर, जानिए इस ऐतिहासिक इमारत की दस खास बातें

जानिए नए 500 के नोट पर दिखने वाली एतिहासिक इमारत लाला किला के बारे में 10 खास बातें।

जानिए नए 500 के नोट पर दिखने वाली एतिहासिक इमारत लाला किला के बारे में 10 खास बातें।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
नए 500 के नोट पर होगी लाल किले की तस्वीर, जानिए इस ऐतिहासिक इमारत की दस खास बातें

लाल किले की दस खास बातें 

Advertisment

1-लाल किला मुगल बादशाह शाहजहाँ द्वारा 1639 ई में बनया गया था।

2-लाल किला को 'किला ए मुबारक' के नाम से भी जाना जाता है।

3-लाल किला 256 एकड़ में बना हुआ है।
4-लाल किला वास्तव में लाल नहीं था। पहले इसे सफेद रंग के लाइम स्टोन से बनाया गया था। बाद में अंग्रेजी हुकुमत ने इसे लाल रंग से रंगवा दिया था।

5-इस ऐतिहासिक इमारत को बनाने में 10 साल लगे थे। इस किले को आर्किटेक्ट उस्ताद हामिद और उस्ताद अहमद ने बनवाई थी। इसे बनाने में किसी तरह कि मशीनरी की उपयोग नहीं किया गया था।

6-राजद्रोह के आरोप में ब्रिटिश हुकूमत ने बहादुर शाह को उनके इस पैतृक किले से बाहर कर दिया था। उन्हें देश निकाला का आदेश देने के साथ ही उन्हें रंगून भेज दिया गया था, जिसे आज के समय में म्यांमार के नाम से जाना जाता है।

7-लाल किले में अंदर जाने के लिए दो दरवाज़े हैं। इनके नाम दिल्ली गेट और लाहौर गेट हैं। लाहौर गेट की दिशा लाहौर की ओर है।

8- यूनेस्को ने इस किले को साल 2007 में विश्व की ऐतिहासिक धरोहरों में शुमार किया था। एक बात यह भी है कि यह किला अपने निर्माण के बाद से देश के गौरव का प्रतीक बना हुआ है।
9- यूनेस्को ने इस किले को साल 2007 में विश्व की ऐतिहासिक धरोहरों में शुमार किया था। एक बात यह भी है कि यह किला अपने निर्माण के बाद से देश के गौरव का प्रतीक बना हुआ है।

10-1947 से ही हर साल 15 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित करते है. पिचले 70 सालों से ये बारतीय परंपरा का हिस्सा रहा है।

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Black Money
      
Advertisment