किसान नेता बोले- श्रीनगर से कर्नाटक तक बंद रहेगा भारत, मोदी सरकार...

Farmer Protest: नए तीन कृषि कानून के विरोध में किसानों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है. किसानों के भारत बंद को राजनीतिक दलों के साथ समाज के कई तबकों का समर्थन मिल रहा है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Farmer Protest

किसान नेताओं ने की पीसी( Photo Credit : ANI)

Farmer Protest: नए तीन कृषि कानून के विरोध में किसानों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है. किसानों के भारत बंद को राजनीतिक दलों के साथ समाज के कई तबकों का समर्थन मिल रहा है. किसान संगठन के दर्शन पाल ने भारत बंद से एक दिन पहले सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंगलवार को भारत बंद रहेगा. 

Advertisment

किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि मंगलवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक भारत बंद रहेगा. 3-4 बॉर्डर पर किसान बैठे हैं और भी किसान आ रहे हैं. बैठक में तय हुआ है कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक के साथ पूरा भारत बंद होगा. बीजेपी का अपना नरेटिव है, लेकिन इस बिल पर लोग आज हमारे साथ हैं. 

भारतीय किसान यूनियन, राजेवाल के अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि शनिवार को भारत बंद होगा. विदेशों में भी प्रदर्शन जारी है. श्रीनगर से लेकर केरल तक भारत बंद रहेगा. राजनीतिक दलों से अपील है कि अपने झंडे घर पर रखकर आए. 

वहीं, ट्रांसपोर्टरों का संगठन एआईएमटीसी किसानों के भारत बंद के समर्थन में मंगलवार को देशभर में ट्रांसपोर्ट सेवाओं का परिचालन बंद रखेगा. संगठन पहले दिन से किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहा है. अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) देशभर के 95 लाख ट्रक परिचालकों और अन्य इकाइयों का प्रतिनिधित्व करने वाला शीर्ष संगठन है.

एआईएमटीसी के अध्यक्ष कुलतरण सिंह अटवाल ने कहा कि पहले सिर्फ उत्तर भारत के ट्रांसपोर्टरों ने भारत बंद में शामिल होने का निर्णय किया था, लेकिन ट्रांसपोर्ट संगठनों और यूनियनों की बैठक के बाद अब यह निर्णय लिया गया है कि देश के अन्य सभी हिस्सों में भी भारत बंद का समर्थन किया जाएगा. इसके चलते आठ दिसंबर 2020 को देशभर में ट्रकों का परिचालन निलंबित रहेगा. 

एआईएमटीसी ने एक बयान में कहा कि यह निर्णय संगठनों की एक वर्चुअल बैठक में लिया गया. भारत बंद को समर्थन देने का फैसला सर्वसम्मति से हुआ है. एआईएमटीसीके पूर्व अध्यक्ष और मुख्य समिति के चेयरमैन बाल मलकित सिंह ने कहा कि ट्रक चालक विभिन्न जिलों के ट्रक टर्मिनलों पर शांतिपूर्ण धरना और विरोध प्रदर्शन का आयोजन करेंगे.

खेती-किसानी को देश की जीवन रेखा की रीढ़ बताते हुए एआईएमटीसी ने कहा कि ट्रांसपोर्ट संगठन और उसके नेता देशभर के 739 जिलों और तालुकाओं में आगे आकर किसानों के भारत बंद का समर्थन करेंगे. साथ ही जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपने की भी कोशिश करेंगे.

Source : News Nation Bureau

new-farm-law farmer-protest PM modi baharat bandh
      
Advertisment