Advertisment

DMK सुप्रीमो स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोला हमला, कहा- केंद्र सरकार कर रही है देश का भगवाकरण

अपने नेताओं को संबोधित करते हुए महापरिषद की बैठक में स्टालिन ने कहा कि हम उन सभी पार्टी का विरोध करेंगे जो एक भाषा का प्रभुत्व चाहती है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
DMK सुप्रीमो स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोला हमला, कहा- केंद्र सरकार कर रही है देश का भगवाकरण
Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 से तमिलनाडु की क्षेत्रिय पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के नए अध्यक्ष एम के स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है। अपने पहले अध्यक्षीय भाषण में स्टालिन ने नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार देश का भगवाकरण कर रही है। स्टालिन को हाल ही में सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवाकरण की कोशिश कर रही मोदी सरकार को सबक सिखाना होगा। इससे पहले स्टालिन डीएमके में कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब उनकी जगह दुरई मुरुगन को इस पद के लिए चुना गया है।

अपने नेताओं को संबोधित करते हुए महापरिषद की बैठक में उन्होंने कहा कि हम उन सभी पार्टी का विरोध करेंगे जो एक भाषा का प्रभुत्व चाहती है। स्टालिन ने कहा कि राज्य सरकार के अधिकारों को परेशान किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ेंः ममता बनर्जी ने BJP पर राज्यों में 'हिंसा की राजनीति' करने का लगाया आरोप 

इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जनविरोधी व रीढ़विहीन अन्नाद्रमुक सरकार को तमिलनाडु से उखाड़ फेंके। इस दौरान उन्होंने वादा किया कि हमारी पार्टी द्रविड़ आइकन ई.वी. रामास्वामी 'पेरियार' के सामाजिक न्याय की नीतियों से विमुख नहीं होगी।

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi DMK MK Stalin
Advertisment
Advertisment
Advertisment