logo-image

जम्मू-कश्मीर को उचित समय पर दिया जाएगा राज्य का दर्जा : केंद्र

जम्मू-कश्मीर को उचित समय पर दिया जाएगा राज्य का दर्जा : केंद्र

Updated on: 28 Jul 2021, 09:15 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल होने के बाद उचित समय पर इसे राज्य का दर्जा दिया जाएगा। सरकार ने बुधवार को संसद को यह जानकारी दी।

गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि संवैधानिक परिवर्तन और जम्मू एवं कश्मीर के तत्कालीन राज्य के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में विभाजन को देखते हुए, अस्थायी इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं जैसे विभिन्न संचार चैनलों पर प्रतिबंध राष्ट्रीय हित में और सुरक्षा के हित में भी लगाए गए थे।

राय ने बताया कि इस मामले की समय-समय पर समीक्षा की गई और लगाए गए प्रतिबंधों को चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे कम किया गया और 5 फरवरी से पूरे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर में 4जी इंटरनेट डेटा सेवाएं बहाल कर दी गईं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.