logo-image

टैक्सी-टूरिस्ट एसोसिएशन ने परिवहन मंत्री गडकरी को लिखा पत्र

टैक्सी-टूरिस्ट एसोसिएशन ने परिवहन मंत्री गडकरी को लिखा पत्र

Updated on: 15 Sep 2021, 11:30 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने परिवहन विभाग से जुड़े डाक्यूमेंट्स की वैधता को इस वर्ष 31 दिसंबर तक बढ़ाने की मांग को लेकर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट का कहना है कि, अभी भी करोना महामारी का प्रकोप ट्रांसपोर्टर्स झेल रहे हैं। देश विदेशों से कोई टूरिस्ट दिल्ली नहीं आ रहे हैं।

एसोसिएशन के मुताबिक, परिवहन मंत्रालय के आदेश के बावजूद राज्य सरकार रोड टैक्स ले रही है, बल्कि रोड टैक्स देरी से भरने पर 100 फीसदी जुर्माना वसूला जा रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.