logo-image

9 लाख करोड़ रुपये की लागत से 2112 सड़क प्रोजेक्ट पूरा करने में जुटी केंद्र सरकार

9 लाख करोड़ रुपये की लागत से 2112 सड़क प्रोजेक्ट पूरा करने में जुटी केंद्र सरकार

Updated on: 21 Jul 2021, 08:30 PM

नई दिल्ली:

देश में नौ लाख करोड़ से अधिक की कुल 2112 सड़क परियोजनाओं पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय कार्य करने में जुटा है। यह जानकारी राज्यसभा में बीते मंगलवार को हुए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी है।

दरअसल, भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने एक अतारांकित सवाल में पूछा था कि देश में निमार्णाधीन राष्ट्रीय राजमार्गों की राज्यवार संख्या कितनी है? सरकार ने इन राजमार्गों के निर्माण को पूरा करने के लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं?

जिसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि देश में इस समय 2112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं चल रही हैं। आमतौर पर राजमार्ग परियोजनाओं को पूरा करने के लिए दो-तीन वर्ष की समयसीमा रखी जाती है। भूमि अधिग्रहण, वन और पर्यावरण मंजूरी आदि में तेजी लाने पर ध्यान दिया जाता है। कोविड काल में राजमार्गों के निर्माण में देरी को कम करने और निर्माण सुविधा को बढ़ावा देने के लिए कई राहत उपाय किए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने 30 जून 2021 तक निमार्णाधीन 2112 परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि इनकी कुल लंबाई 62402 किलोमीटर है। जिसमें से जून 2021 तक 40080 किलोमीटर का निर्माण पूरा हो गया है। इन परियोजनाओं पर 9 लाख 57 हजार 906 करोड़ रुपये का खर्च आया है। उत्तर प्रदेश में कुल 4117.87 किलोमीटर लंबाई की 86 परियोजनाएं हैं। इनकी लागत 84133 किलोमीटर है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.