दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में विश्व स्तर के 4 सिटी फोरेस्ट विकसित किए जाएंगे। यह सिटी फारेस्ट प्रकृति के पास, परिवार के साथ की थीम पर आधारित होंगे और इन्हें 286 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सिटी फॉरेस्ट दिल्ली के जिन इलाकों में विकसित किए जाने हैं, उनमें दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली का मित्राऊ सिटी फोरेस्ट, उत्तरी दिल्ली का अलीपुर सिटी फोरेस्ट, पूर्वी दिल्ली का गढ़ी मांडू सिटी फोरेस्ट और दक्षिण दिल्ली का जौनापुर सिटी फोरेस्ट शामिल है।
इन चारों सिटी फारेस्ट का पर्यावरण के अनुकूल विकास किया जाएगा। इसके तहत उनकी भौतिक संरचना के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। इन सिटी फोरेस्ट में आम आदमी के लिए मुरम पाथ, पेयजल, सार्वजनिक सुविधाएं, मेडिटेशन हट, एम्पीथियेटर जैसी सुविधाएं तो मौजूद होंगी ही, साथ ही रिसर्च करने के लिए और उनके रिसर्च के आधार पर सिटी फोरेस्ट को और बेहतर बनाने के लिए इन सिटी फोरेस्ट को ओपन म्यूजियम या लिविंग लैब के रूप में विकसित किया जाएगा।
इन सिटी फॉरेस्ट में छोटी-छोटी नर्सरी के द्वारा सभी लोगों को मुफ्त में पौधे भी वितरित किए जाएंगे। आउट डोर एक्टिविटीज जैसे बर्ड वाचिंग, जंगल वॉक एक्टिविटी इत्यादि भी शामिल हैं। साथ ही पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सिटी फॉरेस्ट में एक्टिविटी करने वाले तथा कराने वालों को एक कॉमन प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए ऑन लाईन पोर्टल का विकास भी किया जाएगा।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि समर एक्शन प्लान के सभी 14 बिंदुओं में से एक दिल्ली के सिटी फॉरेस्ट को विकसित करना हैं। दिल्ली के चारों कोनों में मौजूद मुख्य 4 सिटी फॉरेस्ट को पहले प्रारंभिक फेज में विकसित करने का लक्ष्य तय किया गया है। इनमें दक्षिण पश्चिम दिल्ली का मित्राऊ सिटी फॉरेस्ट, उत्तरी दिल्ली का अलीपुर सिटी फोरेस्ट, पूर्वी दिल्ली का गढ़ी मांडू सिटी फॉरेस्ट और दक्षिण दिल्ली का जौनापुर सिटी फोरेस्ट शामिल है। ये चारों सिटी फॉरेस्ट दिल्ली के लगभग 286 एकड़ में फैले हुए हैं। इस परियोजना के तहत मित्राऊ सिटी फॉरेस्ट के पॉकेट ए और बी का 98 एकड़, अलीपुर सिटी फॉरेस्ट का 48 एकड़, गढ़ी मांडु सिटी फारेस्ट का 42 एकड़ और जौनापुर सिटी फारेस्ट का 98 एकड़ में विकसित किया जाएगा।
गोपाल राय ने बताया कि केजरीवाल सरकार द्वारा उठाए गए तमाम उपायों के परिणामस्वरूप दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र (ग्रीन कवर) में काफी इजाफा देखा गया है। दिल्ली में जहां साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसदी था, साल 2021 में वह बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है। साथ ही शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन हो गया है।
सरकार सिटी फॉरेस्ट को वल्र्ड क्लास बनाने के लिए सबसे पहले एक डिजाइन आइडिया कम्पीटीशन कराएगी। इसके लिए विभाग द्वारा एक स्टेयरिंग कमेटी का गठन किया जा रहा है, जिसके मार्गदर्शन में यह कार्य होगा। इस परियोजना की मुख्य थीम है प्रकृति के पास, परिवार के साथ, जिसके अनुसार दिल्ली सरकार सभी लोगों को प्रकृति के साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है।
पर्यावरण मंत्री ने सिटी फॉरेस्ट को विकसित करने के मुख्य उद्देश्य के बारे में कहा, हमारी सरकार दिल्ली के लोगों को ऐसी जगह देना चाहती है, जहां लोग प्रकृति का आनंद ले सकें और साथ-ही आने वाली पीढ़ी को भी प्रकृति के बारे में जागरूक कर सकें।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS