Advertisment

दिल्ली में पीडब्ल्यूडी का अतिक्रमण विरोधी अभियान, लोगो ने किया विरोध

दिल्ली में पीडब्ल्यूडी का अतिक्रमण विरोधी अभियान, लोगो ने किया विरोध

author-image
IANS
New Update
New Delhi

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

दिल्ली के आईटीओ क्षेत्र के पास पीडब्ल्यूडी का अतिक्रमण अभियान जारी है। आईटीओ स्थित लुटियन जोन के पास पीडब्ल्यूडी विभाग ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रखा है। इसी अभियान के क्रम में पीडब्ल्यूडी में आईटीओ के पास एक मंदिर और मस्जिद को ध्वस्त कर दिया। शनिवार को आईटीओ के पास मंदिर और मस्जिद ध्वस्त किए जाने के बाद माहौल गरमा गया और लोगों ने इसका विरोध किया।

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली के महरौली में डीडीए का अतिक्रमण विरोधी अभियान चला था। जिसमें डीडीए को पब्लिक का भारी विरोध झेलना पड़ा। डीडीए ने अपना यह अभियान 5 दिन तक महरौली क्षेत्र में चलाया, जिसमें सैकड़ों बिल्डिंगों को डीडीए ने ध्वस्त कर दिया था। उसके बाद जब विरोध और बढ़ गया, तो पब्लिक के विरोध के चलते उपराज्यपाल विनय सक्सेना के एक आदेश पर डीडीए ने महरौली क्षेत्र में अपने इस अभियान को रोक दिया। मामला अब आप कोर्ट में चल रहा है।

आपको बता दें कि दिल्ली के महरौली में डीडीए के अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद आज यानी शनिवार को आईटीओ के पास अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई जारी है। इस बार अतिक्रमण के खिलाफ डीडीए नहीं बल्कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग है। आज पीडब्ल्यूडी कि अतिक्रमण विरोधी अभियान की कार्रवाई में आईटीओ के नजदीक एक मंदिर और एक मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया। मामला धार्मिक आस्था से जुड़ा होने के कारण पब्लिक में भारी आक्रोश दिखा पब्लिक ने इसका विरोध किया। लेकिन भारी विरोध के बावजूद भी पीडब्ल्यूडी का अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी है। इस अतिक्रमण विरोधी अभियान में कानून व्यवस्था के मद्देनजर भारी सुरक्षा बल भी मौजूद है।

सूत्रों के अनुसार इस अतिक्रमण विरोधी अभियान से पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा दोनों पक्षों को नोटिस भी जारी किए गए थे। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए होडिर्ंग भी लगाए गए थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment