Advertisment

खराब मौसम के कारण बीटिंग र्रिटीट में नहीं हो सका मेगा ड्रोन शो

खराब मौसम के कारण बीटिंग र्रिटीट में नहीं हो सका मेगा ड्रोन शो

author-image
IANS
New Update
New Delhi

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

खराब मौसम के कारण गणतंत्र दिवस के समापन समारोह बीटिंग र्रिटीट में ड्रोन शो नहीं हो सका। राष्ट्रपति भवन के समीप विजय चौक पर प्रस्तावित यहां भारत का सबसे बड़ा ड्रोन शो होना था। आधुनिकतम एवं स्वदेशी तकनीक से बने 3000 से अधिक ड्रोन को इस शो का हिस्सा बनाने के लिए कई महीनों से अभ्यास किया जा रहा था। हालांकि खराब मौसम और बारिश के बावजूद पूरे जोश और उमंग के साथ बीटिंग र्रिटीट परेड का आयोजन किया, लेकिन ड्रोन शो इस समारोह का हिस्सा नहीं बन सका।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यहां बीटिंग र्रिटीट समारोह में देश का सबसे बड़े ड्रोन शो प्रस्तावित था, जिसमें 3,500 स्वदेशी ड्रोन शामिल होने थे। शानदार ड्रोन शो ने रायसीना पहाड़ियों के ऊपर शाम के आसमान को रोशनी से जगमगना था। सहज तालमेल के माध्यम से राष्ट्रीय आकृतियों व घटनाओं के असंख्य रूपों को प्रस्तुत करने का अभ्यास भी किया जा चुका था। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि दिल्ली में बारिश और खराब मौसम के कारण इस मेगा ड्रोन शो रद्द करना पड़ा है। यहां 3-डी एनामॉर्फिक प्रोजेक्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाना था।

बारिश के बावजूद बीटिंग र्रिटीट कार्यक्रम निर्बाध रूप से संपन्न हुआ। इस दौरान भारतीय शास्त्रीय रागों पर आधारित भारतीय धुनें इस वर्ष बीटिंग द र्रिटीट समारोह का आकर्षण रही। तीनों सेनाओं के बैंड से निकलती देशभक्ति से ओतप्रोत धुनों ने लोगों में उत्साह, राष्ट्रभक्ति और जोश का संचार किया। सेना के सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रविवार को नई दिल्ली के ऐतिहासिक विजय चौक पर बीटिंग द र्रिटीट समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि हर साल 29 जनवरी को विजय चौक पर बीटिंग द र्रिटीट समारोह चार दिवसीय गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के तौर पर आयोजित किया जाता है। जब शानदार कलाओं और रंगों को प्रस्तुत किया जाता है तो यह समारोह राष्ट्रीय गौरव की एक अनुपम घटना बन जाती है।

इस समारोह की शुरुआत 1950 के दशक की शुरुआत में हुई थी, जब भारतीय सेना के मेजर रॉबर्ट्स ने स्वदेशी रूप से सामूहिक बैंड द्वारा प्रदर्शन के अनूठे समारोह को विकसित किया था। यह एक सदियों पुरानी सैन्य परंपरा को दर्शाता है, जब सूर्यास्त के समय र्रिटीट की आवाज सुनकर सैनिक लड़ाई बंद कर, अपने हथियार को रखकर युद्ध के मैदान से अपने शिविरों में वापस लौटते थे। बीटिंग द र्रिटीट सेना की छावनी वापसी का प्रतीक है। समारोह बीते समय की यादों को ताजा करता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment