logo-image

6 से 9 दिसंबर तक महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति

6 से 9 दिसंबर तक महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति

Updated on: 05 Dec 2021, 06:05 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि देने के लिए रायगढ़ किले के दौरे के साथ अपने महाराष्ट्र दौरे की शुरूआत करेंगे।

राष्ट्रपति भवन से रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति मंगलवार को वायु सेना स्टेशन, लोहेगांव (पुणे) का दौरा करेंगे, जहां वह उड़ान प्रदर्शन देखेंगे और वायु योद्धाओं के साथ बातचीत करेंगे।

इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति आठ दिसंबर को मुंबई में 22वीं मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन को राष्ट्रपति मानक प्रदान करेंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.