मेरठ में बम विस्फोट की धमकी मिलने पर यूपी के 9 जिलों में सुरक्षा बढ़ाई गई

मेरठ में बम विस्फोट की धमकी मिलने पर यूपी के 9 जिलों में सुरक्षा बढ़ाई गई

मेरठ में बम विस्फोट की धमकी मिलने पर यूपी के 9 जिलों में सुरक्षा बढ़ाई गई

author-image
IANS
New Update
New Delhi

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

मेरठ शहर के रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को मेरठ समेत इन जिलों में बम विस्फोट की धमकी वाला पत्र मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के नौ जिलों के रेलवे स्टेशनों और मंदिरों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Advertisment

रेलवे पुलिस डीएसपी सुदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि पत्र मंगलवार को प्राप्त हुआ था और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जीआरपी पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह अफवाह लग रही है।

ऐसा ही एक पत्र हापुड़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को 30 अक्टूबर को प्राप्त हुआ था, जिसके बाद स्टेशन परिसर में गहन जांच की गई।

स्टेशन अधीक्षक आर.पी. सिंह ने कहा कि पत्र में मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, खुर्जा (बुलंदशहर), कानपुर, लखनऊ और शाहजहांपुर सहित नौ जिलों के कई मंदिरों और रेलवे स्टेशनों पर बम विस्फोट की धमकी दी गई है।

शहर के पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment