logo-image

दिल्ली: एनसीबी प्रमुख से मुलाकात करने पहुंचे समीर वानखेड़े

दिल्ली: एनसीबी प्रमुख से मुलाकात करने पहुंचे समीर वानखेड़े

Updated on: 26 Oct 2021, 03:35 PM

नई दिल्ली:

मुंबई के हाई प्रोफाइल ड्रग्स मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे एनसीबी के मुंबई इकाई प्रमुख समीर वानखेड़े एनसीबी प्रमुख एस एन प्रधान से मुलाकात करने पहुंच गए हैं।

क्रूज ड्रग मामले की जांच में समीर वानखेड़े ने अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया है।

कथित रिश्वतखोरी के आरोप के संबंध में मंगलवार को अधिकारी वानखेड़े एनसीबी के महानिदेशक से मुलाकात करने पहुंचे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि उनपर लगे आरोपों पर पूछताछ हो सकती है। इसके अलावा समीर वानखड़े एनसीबी के दूसरे गेट से अंदर पहुंचे। वहीं उनके समर्थन में कुछ लोग एनसीबी दफ्तर पहुंचे हुए हैं।

हालांकि देर रात दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपने ऊपर सभी आरोप निराधार बताए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.