पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस का पेट्रोलियम मंत्री के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन

पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस का पेट्रोलियम मंत्री के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन

पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस का पेट्रोलियम मंत्री के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन

author-image
IANS
New Update
New Delhi

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

भारतीय युवा कांग्रेस ने शनिवार को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आवास के बाहर बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

Advertisment

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं खाली सिलेंडरों को सर पर लेकर कार्यकर्ता चलते नजर आए।

इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि, सरकार का एकमात्र मकसद अब अपना खजाना भरना हो गया है। जन सरोकारों से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है।

पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। अब अधिकतर शहरों में डीजल के भाव 100 रुपये के पार हो चुके हैं।

पेट्रोल डीजल पर विरोध जताते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि, आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम और बेलगाम महंगाई सरकार की पहचान बन चुकी है। जनता की जेब निचोड़ने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। संकट के इस दौर में सरकारी लूट इस बात पर स्पष्ट मुहर है कि सरकार को जनता के हितों से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment