logo-image

मप्र में होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवानों को मिलेगा भोजन और नाश्ता

मप्र में होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवानों को मिलेगा भोजन और नाश्ता

Updated on: 01 Dec 2021, 06:45 PM

भोपाल:

मध्य प्रदेश के होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवानों के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि इन दोनों बलों के जवानों को भी ड्यूटी के दौरान निशुल्क भोजन और नाश्ता मिलेगा, इसके लिए आगामी बजट में प्रावधान किया जाने वाला है।

राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में होमगार्ड और एसडीईआरएफ (स्टेट डिजास्टर इमर्जेसी रिस्पॉस फोर्स) के जवानों को अब ड्यूटी के दौरान निशुल्क नाश्ता और भोजन मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा कि मानवीय आधार पर लिए गए इस निर्णय के क्रियान्वयन के लिए बजट में 25-25 लाख रुपए की राशि का प्रावधान किया जा रहा है।

गृहमंत्री ने बताया कि होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवानों को आठ घंटे की ड्यूटी के बाद भोजन व नाश्ता नहीं मिलता था, अब यह प्रावधान किया जा रहा है कि दोनों ही बलों के जवानों को भी नाश्ता और भोजन मिले।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.