पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली के AIIMS पहुंचे. अटल सेतु उद्द्घाटन और गोवा विधानसभा सत्र के कारण पर्रिकर के इलाज में देरी हुई. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अग्नाशय कैंसर से ग्रस्त हैं, जिसका पिछले साल फरवरी में पता चला था. उसके बाद से ही गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क में अस्पताल में उनका इलाज होता रहा है. पिछले हफ्ते पर्रिकर ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक की अध्यक्षता की थी.
गोवा विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र के समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री ने आज शाम छह बजे के करीब दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.
बुधवार को साल 2019-20 के लिए राज्य का बजट पेश करते समय नाक में ड्रिप लगाए पर्रिकर ने अपनी कुर्सी पर बैठकर भाषण दिया था. विधानसभा में उन्होंने कहा कि मैं यह बजट 'जोश' के साथ पेश कर रहा हूं. 'जोश' बहुत-बहुत ऊंचा है और पूरे 'होश' में हूं.'