भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पूर्व आईपीएस अधिकारी के. अन्नामलाई को पार्टी की तमिलनाडु इकाई का नया प्रमुख नियुक्त किया है। गुरुवार को पार्टी के एक बयान में इसकी जानकारी दी गई।
बुधवार को हुए फेरबदल में एल मुरुगन को नरेंद्र मोदी सरकार में राज्य मंत्री के रूप में शामिल किए जाने के बाद यह पद खाली हुआ है।
मुरुगन के उत्तराधिकारी को लेकर अटकलें तेज थीं, अन्नामलाई और के.टी. राघवन को इस पद के लिए सबसे प्रमुख दावेदारों के तौर पर देखा जा रहा था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS