logo-image

बीएसएफ के पूर्व डीजी पंकज कुमार सिंह को डिप्टी एनएसए नियुक्त किया गया

बीएसएफ के पूर्व डीजी पंकज कुमार सिंह को डिप्टी एनएसए नियुक्त किया गया

Updated on: 18 Jan 2023, 02:25 AM

नई दिल्ली:

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सेवानिवृत्त महानिदेशक पंकज कुमार सिंह को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) नियुक्त किया गया है। पंकज कुमार सिंह 31 दिसंबर 2022 को बीएसएफ डीजी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

केंद्र सरकार के एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, पंकज कुमार सिंह को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है। सिंह राजस्थान कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। पंकज कुमार सिंह को दो साल की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर पुनर्नियुक्ति पर नियुक्त किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पंकज कुमार सिंह ने 31 अगस्त, 2021 को बीएसएफ की कमान संभाली थी। सिंह के पिता भी बीएसएफ के प्रमुख रह चुके हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.