Advertisment

रोहिणी शूटआउट : गोगी के हमलावर ने कलाई पर गैंग लीडर का नाम उकेरा

रोहिणी शूटआउट : गोगी के हमलावर ने कलाई पर गैंग लीडर का नाम उकेरा

author-image
IANS
New Update
New Delhi

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

गैंगस्टरों का अपने गिरोह के नेताओं के प्रति भक्ति दिखाना कोई नई बात नहीं है। ताजा उदाहरण दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा द्वारा बुधवार को रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामले में चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद सामने आया।

पता चला है कि 24 सितंबर को रोहिणी कोर्ट परिसर में दिल्ली के टॉप गैंगस्टर जितेंद्र सिंह मान उर्फ गोगी की हत्या करने वाले दो हमलावरों में से एक टिल्लू ताजपुरिया गिरोह का सच्चा भक्त था।

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, उनमें से एक ने अपनी कलाई पर टिल्लू ताजपुरिया के नाम का एक स्थायी टैटू बनवाया था।

पक्की स्याही से जयदीप (23) उर्फ जग्गू की कलाई पर उत्कीर्ण टैटू पर टिल्लू लिखा हुआ है। जग्गू पहले हत्या और हत्या के प्रयास के तीन मामलों में शामिल था। दूसरे हमलावर की पहचान राहुल त्यागी के रूप में हुई है।

जग्गू और त्यागी ने 24 सितंबर को रोहिणी अदालत के अंदर गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ये दोनों वकील की वेशभूषा में आए थे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों हमलावर भी मारे गए थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment