Advertisment

शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन : गोपाल राय

शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन : गोपाल राय

author-image
IANS
New Update
New Delhi

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के गंभीर प्रयासों के चलते शहरों में दिल्ली आज प्रति व्यक्ति फारेस्ट कवर के मामले में पूरे देश में पहले स्थान पर आ गया है। दिल्ली में 2013 में ग्रीन क्षेत्र 20 फीसद था, जो 2021 में बढ़कर 23.06 फीसद हो गया है।

फारेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार, देश के प्रमुख शहरों में शामिल दिल्ली का प्रति व्यक्ति फारेस्ट कवर 9.6 फीसद है, जबकि अहमदाबाद का 1.2, बैंगलूरू का 7.2, चेन्नई का 2.1, हैदराबाद का 8.2, कोलकाता का 0.1 और मुम्बई का 5.4 फीसद है। वहीं, शहरी क्षेत्र में कुल एरिया का 20 फीसद ग्रीन क्षेत्र होना चाहिए।

फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून ने दिल्ली में 2016-17, 2017-18 और 2018-19 में हुए वृक्षारोपण की ऑडिट रिपोर्ट सौंप दी है। इसके अनुसार, दिल्ली में 2016-17, 2017-18 और 2018-19 में हुए वृक्षारोपण में पौधों के जिंदा रहने की दर 75 से 80 फीसद है।

वहीं, 2021-22 में दिल्ली को 31 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला था और अब तक हमने 32 लाख से ज्यादा पौधे लगा दिए हैं। अगले वर्ष होने वाले वृक्षारोपण के लिए मिट्टी जांच की जाएगी और उसी के अनुसार पौधारोपण किया जाएगा

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment