पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के गंभीर प्रयासों के चलते शहरों में दिल्ली आज प्रति व्यक्ति फारेस्ट कवर के मामले में पूरे देश में पहले स्थान पर आ गया है। दिल्ली में 2013 में ग्रीन क्षेत्र 20 फीसद था, जो 2021 में बढ़कर 23.06 फीसद हो गया है।
फारेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार, देश के प्रमुख शहरों में शामिल दिल्ली का प्रति व्यक्ति फारेस्ट कवर 9.6 फीसद है, जबकि अहमदाबाद का 1.2, बैंगलूरू का 7.2, चेन्नई का 2.1, हैदराबाद का 8.2, कोलकाता का 0.1 और मुम्बई का 5.4 फीसद है। वहीं, शहरी क्षेत्र में कुल एरिया का 20 फीसद ग्रीन क्षेत्र होना चाहिए।
फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून ने दिल्ली में 2016-17, 2017-18 और 2018-19 में हुए वृक्षारोपण की ऑडिट रिपोर्ट सौंप दी है। इसके अनुसार, दिल्ली में 2016-17, 2017-18 और 2018-19 में हुए वृक्षारोपण में पौधों के जिंदा रहने की दर 75 से 80 फीसद है।
वहीं, 2021-22 में दिल्ली को 31 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला था और अब तक हमने 32 लाख से ज्यादा पौधे लगा दिए हैं। अगले वर्ष होने वाले वृक्षारोपण के लिए मिट्टी जांच की जाएगी और उसी के अनुसार पौधारोपण किया जाएगा
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS