केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिनभर की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
सिसोदिया से पूछताछ पूर्वाह्न् करीब 11 बजकर 10 मिनट पर शुरू हुई।
सूत्रों के अनुसार, उनसे रिश्वत के बारे में पूछा गया था जो कथित तौर पर गोवा चुनाव में प्रचार करने के लिए प्राप्त हुए थे।
आरोपी दिनेश अरोड़ा से भी उनका सामना हुआ जो अब सरकारी गवाह बन चुके हैं।
सिसोदिया से हैदराबाद स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरांटला, बीआरएस नेता के. कविता के पूर्व सीए, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी से भी पूछा गया था। गोरंटला को सीबीआई ने इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया था।
सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है और जल्द ही पहला सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दाखिल करेगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS