दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बड़ा दावा कर दिया। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के अध्यादेश के विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित हुई आम आदमी पार्टी की महारैली में बीजेपी के कई नेता भी शामिल हुए थे।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बिना किसी का नाम लिए ट्वीट करके लिखा- रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित हुई महारैली में बीजेपी के कई नेता भी शामिल हुए। रैली में शामिल हुए बीजेपी के नेताओं ने भी माना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अध्यादेश लाकर सही काम नहीं किया है।
बता दें कि रविवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन किया था। इस महारैली में कांग्रेस के पूर्व नेता और सीनियर वकील कपिल सिब्बल भी शामिल हुए थे।
रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि उन्हें सभी विपक्षी दलों का समर्थन प्राप्त है। वो केंद्र सरकार को अध्यादेश वापस लेने के लिए दबाव देंगे। केजरीवाल ने एक बार फिर रामलीला मैदान से बीजेपी पर दिल्ली में विकास कार्यो को रोकने के आरोप लगाए।
खास बात ये रही कि अपने संबोधन में एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि 11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की जनता के अनुकूल आदेश दिया। लेकिन, 19 मई को पीएम मोदी ने उसे खारिज करते हुए अध्यादेश ले आए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS