भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ झूठा कहीं का कैम्पेन चलाने की घोषणा की है। भाजपा केजरीवाल के खिलाफ शनिवार से यह झूठा कहीं का कैम्पेन चलाने जा रही है जो 4 सप्ताह तक चलाया जाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह का कैम्पेन चलाने की जानकारी देते हुए भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली की जनता पिछले 8 साल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के झूठ एवं राजनीतिक यू टर्न देख-देख कर स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के झूठों एवं यू टर्नों से स्तब्ध होकर दिल्ली की जनता अब मुखर हो कर विरोध करना चाहती है और जनता के विरोध को एक स्वर देने के लिये दिल्ली भाजपा शनिवार, 6 मई से दिल्ली में झूठा कहीं का कैम्पेन चलाने जा रही है। यह कैम्पेन 4 सप्ताह तक दिल्ली में चलेगा।
उन्होंने बताया कि इस कैम्पेन के अंतर्गत भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक यू टर्न, झूठे वादों, माफीनामों को लेकर एक 27 मिनट की विशेष वीडियो फिल्म बनाई है जिसे दिल्ली के हर कोने में और सोशल मीडिया पर प्रदर्शित किया जायेगा। इस कैम्पेन का संयोजन प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष अशोक गोयल करेंगे। गोयल ने बताया कि 4 सप्ताह के कैम्पेन के दौरान पार्टी दिल्ली में झूठा कहीं का के वीडियो के लगभग 4200 शो आयोजित करेंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS