Advertisment

दिल्ली भाजपा ने आप विधायक के परिजनों पर लगाया व्यस्त इलाके में गोलीबारी का आरोप, केजरीवाल से मांगा जवाब

दिल्ली भाजपा ने आप विधायक के परिजनों पर लगाया व्यस्त इलाके में गोलीबारी का आरोप, केजरीवाल से मांगा जवाब

author-image
IANS
New Update
New Delhi

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के (आप) के विधायकों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि विधायक मदन लाल के परिजन युवाओं के द्वारा कृष्णा नगर जैसे व्यस्त इलाके में गोलियां चलाए जाने के समाचार से दिल्ली वाले स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार विधायक के परिजन युवाओं ने एक संपत्ति विवाद में दूसरी पार्टी को धमकाने के लिए गोलियां चलाई हैं।

सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा हिंसक घटनाओं में संलिप्तता की यह कोई पहली घटना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दिनों आप के विधायक अब्दुल रहमान को एक प्रिंसिपल को धमकाने और पीटने के मामले में अदालत ने दोषी ठहराया था तो वहीं आप के दो वरिष्ठ विधायक अखिलेश त्रिपाठी एवं संजीव झा दंगे के मामले में सजा होने के बाद जमानत पर हैं और एक अन्य विधायक प्रकाश जारवाल हत्या से जुड़े मामले के अभियुक्त हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इनके अलावा विधायक सोमनाथ भारती और अमानतुल्लाह खान पर भी पहले हिंसा के मामलों में संलिप्त होने का आरोप लगाया।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज दिल्ली की जनता हर दूसरे दिन दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह एवं सौरभ भारद्वाज जैसे आम आदमी पार्टी नेताओं से जानना चाहती है कि वह अपने विधायक के दबंग गोलीबाज पोतों एवं हिंसा करने वाले अन्य विधायकों पर कब तक चुप रहेंगे।

उन्होंने कहा कि यह मुमकिन नहीं है कि विधायक की शह के बिना उनके परिजन युवकों ने गोली चलाई हो, इसलिए अरविंद केजरीवाल अपने विधायक मदन लाल को पार्टी से तुरंत निकालें और विधायक अब्दुल रहमान एवं अन्य विधायकों को भी विधानसभा से निष्कासित करें।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment