Advertisment

राहुल पर कार्रवाई व कांग्रेस नेताओं पर लगी पाबंदियों पर कांग्रेस नेता बोले : यह समय काले अध्याय में लिखा जाएगा

राहुल पर कार्रवाई व कांग्रेस नेताओं पर लगी पाबंदियों पर कांग्रेस नेता बोले : यह समय काले अध्याय में लिखा जाएगा

author-image
IANS
New Update
New Delhi

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से हो रही पूछताछ और पार्टी नेताओं पर लगी पाबंदियों को कांग्रेस ने इतिहास का काला अध्याय बताते हुए कहा कि भाजपा जो कर रही है और जिस तरह से कर रही है यह पहली बार हो रहा है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा, इतिहास का यह काला अध्याय है, हर कोई दुखी है, गली गली में तनाव है। देश में जो हो रहा है, पहली बार है। कांग्रेस के शाशन में इतिहास बना, उस वक्त क्या था आज क्या है यह सबके सामने है।

गहलोत ने कहा, आक्रोषित होकर लोग जगह जगह नारे लगा रहे हैं, राहुल जी ने पहली ही कहा था केरोसिन छिड़क दिया है, हमें इसके मायने समझने चाहिए। आरएसएस और बीजेपी के लोग देश को लूट रहे हैं, कुछ अच्छे भी हैं। देश में भ्रस्टाचार भी बहुत बढ़ गया है।

उन्होंने कहा, राहुल जी ही मोदी जी से सीधे मुकाबला कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी मिलकर राहुल को निशाना बना रहे हैं। देश के काले अध्याय में लिखा जाएगा।

गहलोत ने कहा, दिल्ली पुलिस कमीश्नर टाइम नहीं दे रहे।

वहीं छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, तीन दिन से हम दिल्ली में हैं, पहले दिन 200 लोगों को आने की अनुमति थी, दूसरे दिन उससे कम लोगों को आने की अनुमति दी गई और आज हम अपने स्टाफ को भी नहीं ला सकते।

बघेल ने कहा, राजनितिक दल अपने दफ्तर न जा सके यह हालात पहली बार देखने को मिल रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा के घर भी पुलिस बल तैनात किया गया है और उन्हें बाहर निकलने की अनुमति नहीं है, वहीं दूसरी ओर जिन सांसदों को पुलिस ने कांग्रेस दफ्तर नहीं आने दिया वह भी पार्लियामेंट की ओर प्रदर्शन कर रहे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment