सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ, कांग्रेस का देशभर में विरोध प्रदर्शन

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ, कांग्रेस का देशभर में विरोध प्रदर्शन

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ, कांग्रेस का देशभर में विरोध प्रदर्शन

author-image
IANS
New Update
New Delhi

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर हुईं। वो जेड प्लस सिक्योरिटी में ईडी दफ्तर पहुंची। उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद हैं। इसी बीच कांग्रेस मुख्यालय के बाहर दिल्ली पुलिस ने राजस्थान सीएम सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया है।

Advertisment

सोनिया गांधी से पूछताछ से पहले कांग्रेस मुख्यालय और प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और यातायात के कई रूट बदल दिए गए हैं। 24 अकबर रोड से ईडी कार्यालय पर्यावरण भवन, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड तक के रास्ते में बैरिकेड्स लगाए गए थे।

सोनिया गांधी की ईडी से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस ने नाराजगी व्यक्त की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व अन्य नेताओं ने सड़क पर धरना दे दिया। हालांकि इस मौके पर कुछ अन्य पार्टी के नेता भी धरने में शामिल हुए।

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, सरकार पूरी तरह से गलत कर रही है। जिस मामले में कुछ है नहीं उसमें परेशान किया जा रहा है। ईडी ने पिछली बार राहुल जी को बुलाया था, 5 दिन पूछताछ हुई और आज सोनिया जी को बुलाया गया है। सरकार को शर्म नहीं आती कि, किसी महिला से इस रूप में व्यवहार कर रहे हैं।

दिल्ली पुलिस द्वारा पार्टी के नेताओं को हिरासत में लेने पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, दिल्ली पुलिस हिरासत में ले रही है तो लेने दीजिए और हम जेल भरो आंदोलन भी करेंगे।

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है। इसी के साथ ही कांग्रेस देश भर में ईडी दफ्तर का घेराव भी कर रही है।

दरअसल ईडी नेशनल हेराल्ड मामले में तथाकथित रूप से वित्तीय अनियमितता के मामले में सोनिया गांधी से सवाल करेगी। इस केस में ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कंपनी से जुड़े कई अन्य कांग्रेस नेताओं पर पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment