राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक सोमवार को भाजपा मुख्यालय के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में हुई। बताया जा रहा है कि इस बैठक में भाजपा की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष शामिल हुए, वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से इस महत्वपूर्ण बैठक में अरुण कुमार शामिल हुए। आपको बता दें कि आरएसएस की तरफ से भाजपा के साथ समन्वय, संपर्क और बातचीत का दायित्व अरुण कुमार ही संभाल रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, आरएसएस और भाजपा नेताओं की इस शीर्ष स्तरीय बैठक में भाजपा संगठन में होने वाले बदलाव की रूपरेखा, पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।
यह बताया जा रहा है कि संघ की तरफ से इस बैठक में ग्राउंड फीडबैक, चुनावी मुद्दों और जनता की राय से भाजपा के आला नेताओं को अवगत कराया गया। संघ ने स्वयंसेवकों और प्रचारकों द्वारा एकत्र की गई जानकारी से भी नड्डा, शाह और संतोष को अवगत कराया।
आपको याद दिला दें कि भाजपा मुख्यालय के इसी केंद्रीय कार्यालय विस्तार में अमित शाह ने जेपी नड्डा और बीएल संतोष के साथ लगातार तीन दिनों तक कई घंटे की मैराथन बैठक कर किए जाने वाले बदलाव की रूपरेखा तैयार की थी। हाल ही में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में आकर गृहमंत्री शाह से मिले थे तो वहीं बीएल संतोष भी मध्य प्रदेश के दौरे पर गए थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS